विभु आनन्द वेवाह ने अपनी ध्यान साधना से पता किया है कि २०१२ में प्रलय हो जायेगी और प्रथ्वी समाप्त हो जायेगी..इन्होने अभी इससे पहले भी जब स्थान स्थान पर धरती फ़टी थी..प्रार्थना सभांए इत्यादि का आयोजन किया था और देश में घूम घूमकर लोगों को बताते रहतेंहैं कि किस तरह प्रलय को रोका जा सकता है..इनका मानना है कि यदि लोग इनसे प्रार्थना करवाएं और अपने स्थान पर इनको आमंत्रित करें तो ये आने वाली प्रलय को रोक सकते हैं. इन्होनें इस सम्बन्ध में अमेरिका के राष्ट्रपति को भी पत्र भेजा हैं..ये अपनी साधना द्वारा एक आसमान को छूती हुयी आक्रति भी दिखाते है..और जो सीखना चाहे उसको सिखा भी देते हैं अतः जो
सज्जन उपरोक्त हेतु इनसे सम्पर्क करना चाहें वो इस नम्बर 09307489262 पर कर सकते हैं .धन्यवाद..