
किसी प्रकार से अशक्त होने पर बिना सर पर जल डाले ही स्नान कर लें । अन्य स्थिति में गीले वस्त्र से शरीर को ठीक से पोंछ लें । इसे कायिक स्नान कहते हैं । बाह्य । आग्नेय । वायव्य । दिव्य । वारुण । यौगिक । ये छह प्रकार के स्नान हैं । मन्त्र सहित कुश के द्वारा जल से स्नान करना बाह्य स्नान है ।
सिर से पैर तक भस्म के द्वारा अंगो को लेपन करना यह आग्नेय स्नान है । गोधूलि से शरीर को पवित्र करना
वायव्य स्नान है । यह उत्तम स्नान है । धूप में होने वाली बरसात में किया गया स्नान दिव्य स्नान कहलाता
है । जल में अवगाहन करना वारुण स्नान है । योग द्वारा ध्यान क्रिया में स्नान करना यौगिक स्नान है ।यौगिक स्नान योगी आदि ही कर पाते हैं । इसे दूसरे शब्दों में आत्मतीर्थ कहते हैं । स्नान से पहले दूध युक्त वृक्षों की लकडी । मालती । अपामार्ग । बिल्ब । करवीर । कनेर की दातौन लेकर उत्तर या पूर्व दिशा की ओर स्वच्छ स्थान में दांत साफ़ करने चाहिये ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें